Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

विहान के शतक से भारत ने अंडर-19 विश्व कप सुपर 6 में जिम्बाब्वे को दी करारी शिकस्त

उपकप्तान विहान मल्होत्रा के अविजित शतक और आयुष म्हात्रे व उद्धव मोहन के तीन-तीन विकेट की बदौलत भारत अंडर 19 ने जिम्बाब्वे को 204 रन से हराकर सुपर सिक्स में शानदार आगाज किया और सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाया।

Published: 17:00pm, 28 Jan 2026

मैन ऑफ द’ मैच उपकप्तान विहान मल्होत्रा के शानदार अविजित शतक और कप्तान आयुष म्हात्रे और बांए हाथ के तेज गेंदबाज उद्धव मोहन द्वारा चटकाए तीन-तीन विकेट की बदौलत भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को आईसीसी अंडर 19 टी 20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप 2 के पहले सुपर सिक्स मैच में बुलवायो में मंगलवार रात 204 रन से हरा कर सेमीफाइनल में स्थान बनाने के करीब पहुंच गया।

विहान मल्होत्रा के शानदार (अविजित 109 रन, 107 गेंद, सात चौके) और सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (52 रन, 30 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और अभिज्ञान कुंडू (61 रन, 62 गेंद, एक छक्का, 5 चौके) के मौजूदा संस्करण में अपने-अपने दूसरे अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 352 रन का मजबूत स्कोर बनाया। विहान मल्होत्रा मौजूदा संस्करण में शतक जड़ने वाले भारत अंडर 19 के पहले बल्लेबाज हैं।

भारत अंडर 19 के सलामी बल्लेबाज एरोन जॉर्ज (23 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने वैभव सूर्यवंशी (52 रन, 30 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 44 रन जोड़े कि जॉर्ज ने तेज गेंदबाज पनाशे मजई की धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में मदजेंगरे को मिड ऑफ पर कैच थमा दिया। तब कप्तान आयुष म्हात्रे (21 रन, 19 गेंद, दो छक्के, एक चौका) विकेट पर वैभव का साथ देने आए और स्कोर को 10.3 ओवर में 100 रन पर पहुंचाया और इसी ओवर में पहले म्हात्रे ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तातेंद चिमूगोरो की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला चला विकेटकीपर हलाबंगना को कैच थमाया और स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि दो गेंद बाद वैभव सूर्यवंशी (52) ने चिमूगोरो की गेंद को बाउंड्री के ऊपर से उड़ाने की कोशिश में मिड ऑन पर मदजेंगरे को मिड ऑफ पर कैच थमा दिया।

वेदांत त्रिवेदी (15 रन, 18 गेंद, एक चौका) ने चिमूगोरो की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर हलाबंगना को कैच थमा दिया और भारत अंडर 19 ने अपना चौथा विकेट 130 रन पर खो दिया और तब टीम संकट में लगी। ऐसे में उपकप्तान विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू ने समझ-बूझ से बल्लेबाजी कर स्कोर को 35वें ओवर में 243 रन पर ले गए तभी कुंडू ने ऑफ स्पिनर सिंबारशे मदजेंगरे की फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश में कवर में कियान बलाईनट को कैच थमा दिया और भारत अंडर 19 ने पांचवां विकेट खो दिया।

स्कोर में आठ रन ही जुड़े थे कि ऑलराउंडर कनिष्क चौहान (3 रन, 8 गेंद) ने ऑफ स्पिनर सिंबारशे मदजेंगरे की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को स्कवायर कट करने की कोशिश में विकेटकीपर हलाबंगना को कैच थमाया और भारत ने छठा विकेट खो दिया। आरएस अंबरीश (21) ने मजई की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच थमाया और भारत ने सातवां विकेट 303 रन पर खोया। खिलन पटेल (30) तेज गेंदबाज ध्रुव पटेल की गेंद को उड़ाने की कोशिश में माइकल बलाईनट को कैच थमा बैठे और भारत ने आठवां विकेट 350 रन पर खोया।

इससे पहले भारत अंडर 19 के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्द्धशतक तेज गेंदबाज पनाशे मजई की गेंद पर चौका जड़ 30 गेंद खेल कर तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से पूरा किया। उपकप्तान विहान मल्होत्रा और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू के अर्द्धशतकों और इन दोनों की पांचवें विकेट की 113 तथा आरएस अंबरीश (21 रन, 28 गेंद, एक चौका) के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रन तथा खिलन पटेल (30 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ आठवें विकेट के लिए 43 रन की भागीदारी ने भारत अंडर 19 को 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत ने पहले पॉवरप्ले में मात्र एक विकेट खोया और 99 रन बनाए। भारत ने सबसे ज्यादा पांच विकेट बीच के ओवरों में खोए और 163 रन बनाए। तेज गेंदबाज तातेंद चिमूगोरो (3/49) जिम्बाब्वे अंडर 19 के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि तेज गेंदबाज पनाशे मजई (2/86) व सिंबारशे मदजेंगरे (2/51) व तेज गेंदबाज ध्रुव पटेल (1/37) अन्य कामयाब गेंदबाज रहे।

जवाब में कामचलाऊ ऑफ स्पिनर आयुष म्हात्रे (3/14) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उद्धव मोहन (3/20) ने धारदार गेंदबाजी कर लिरॉय चिवाउला (62 रन, 77 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के अर्द्धशतक और कियान बलाईनट (37 रन, 73 गेंद, 7 चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 69 रन और खुद आउट होने से पहले तातेंद चिमूगोरो (29 रन, 29 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ पांचवें विकेट की 49 रन की भागीदारियों के बावजूद जिम्बाब्वे अंडर 19 को 37.4 ओवर में 148 रन पर समेट भारत अंडर 19 को मैच जिता दिया।

तेज गेंदबाज आरएस अंबरीश (2/19) ने पारी के शुरू में नथाइनल हलाबांगना (0 रन, 2 गेंद) और ब्रेंडन सेंजरे (3 रन, 20 गेंद) को आउट किया जबकि हेनिल पटेल (1/25) ने ध्रुव पटेल (8 रन, 9 गेंद, एक चौका) को विकेटकीपर कुंडू के हाथों कैच करा तथा बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल (1/39) ने कियान बलाईनट (37) को आउट कर मेजबान टीम का स्कोर चार विकेट पर 93 रन कर दिया।

उद्धव मोहन ने लिरॉय को आउट कर उनकी और चिमूगोरो की भागीदारी को तोड़ने के बाद ताकूजवा मकोनी (1 रन, 3 गेंद) और वेबस्टर मधिधी (0 रन, 3 गेंद) को आउट कर जिम्बाब्वे अंडर 19 की पारी समेटी। भारत अंडर 19 के कप्तान म्हात्रे ने माइकल बलाईनट (0 रन, 4 गेंद), शिंबरसे मदजेंगरे (3 रन, 6 गेंद) और चिमूगोरो (29) को आउट कर जिम्बाब्वे अंडर 19 के शीर्ष क्रम को उद्धव मोहन के साथ मिलकर बिखेरा।

पाक अंडर 19 आठ विकेट से जीती: वहीं तेज गेंदबाज अली रजा (3/36) और अब्दुल सुभान (4/11) की धारदार गेंदबाजी कर आपस में सात विकेट तथा समीर मिनहास के अविजित 76 रन की बदौलत पाकिस्तान अंडर 19 (दो विकेट पर 110 रन) ने सुपर 6 में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड अंडर 19 (110 रन) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। मिनहास का यह दो मैचों में दूसरा अर्द्धशतक है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x