इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस एशिया एंड पैसिफिक (ICA-AP) क्षेत्र के सहकारिता जगत के लिए एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। 17वां आईसीए-एपी क्षेत्रीय महासभा और 12वां एशिया-प्रशांत सहकारी मंच 24 से 28 नवंबर 2025 तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित सिनेमन लेकसाइड होटल में होगा।
आईसीए-एपी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने वीडियो संदेश के माध्यम से सहकारियों, सदस्यों और भागीदारों से इसमें सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन “इंटरनेशनल ईयर ऑफ कोऑपरेटिव्स 2025” के अवसर पर हो रहा है, जिसका वैश्विक थीम है “कोऑपरेटिव्स बिल्ड अ बेटर वर्ल्ड”
डॉ. यादव ने बताया कि यह सम्मेलन केवल उत्सव का मंच ही नहीं, बल्कि नीति-निर्माण, संवाद और सहयोग का अवसर भी होगा, जिसके जरिए सतत विकास, लचीलापन और समावेशी वृद्धि को बढ़ावा दिया जाएगा।
सम्मेलन की शुरुआत 23 से 25 नवंबर तक एशिया-प्रशांत रिसर्च कॉन्फ्रेंस से होगा, जिसमें विद्वान और नीति-निर्माता सहकारी क्षेत्र से जुड़े अनुसंधान और नवाचार पर चर्चा करेंगे। 24 नवंबर को आईसीए-एपी की क्षेत्रीय बोर्ड बैठक होगी, जबकि 25 नवंबर को आठ थीम आधारित और सेक्टोरल कमेटी सत्र आयोजित होंगे, जिनमें सहकारी वित्त, प्रशासन, ब्रांडिंग और तकनीकी अनुकूलन जैसे अहम मुद्दों पर विमर्श होगा।
26 नवंबर को आधिकारिक क्षेत्रीय महासभा और सहकारी मंच का शुभारंभ होगा। इसका मुख्य विषय होगा — “कोऑपरेटिव्स बिल्ड अ बेटर वर्ल्ड: स्ट्रेंथनिंग रेजिलियंस, सस्टेनिंग इन्वेस्टमेंट एंड स्मार्ट कम्युनिकेशन।” इस दौरान उच्च स्तरीय पूर्ण सत्रों और इंटरएक्टिव चर्चाओं का आयोजन होगा।
सम्मेलन की एक बड़ी विशेषता 27 नवंबर को नई आईसीए-एपी क्षेत्रीय बोर्ड का चुनाव होगा, जो आने वाले कार्यकाल में नेतृत्व की दिशा तय करेगा। 28 नवंबर को प्रतिभागियों को श्रीलंका के सफल सहकारी मॉडलों का प्रत्यक्ष अनुभव कराने के लिए फील्ड विज़िट कराई जाएगी।
डॉ. यादव ने सभी सहकारियों और हितधारकों से समय रहते पंजीकरण करने और बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “यह एक अनूठा अवसर है, जिसमें हम अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ-साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सहकारी आंदोलन को और मजबूत बनाने का संकल्प भी लेंगे।“
पंजीकरण अब (https://icaap.coop/RA2025/]( https://icaap.coop/RA2025/ ) पर खुले हैं।