Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

South Korea: प्लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत, दक्षिण कोरिया में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

दक्षिण कोरिया में रविवार को हुए विमान हादसे में 179 लोगों की जान चली गई है. बोइंग 737-800 उस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह लैंडिग के लिए रनवे पर दौड़ रहा था. इस दौरान लैंडिंग गियर में कुछ गड़बड़ी आ गई जिससे यह विमान दीवार में जा टकराया.

Published: 12:49pm, 30 Dec 2024

दक्षिण कोरिया में रविवार को हुए विमान हादसे में 179 लोगों की मौत ने पूरी दुनिया को झकझोर कर दिया है. विमान में कुल 181 लोग सवार थे. विमान हादसे में जिन दो लोगों को बचाया गया है, वे दोनों ही विमान चालक दल के सदस्य थे. विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री थे और छह विमान चालक दल के सदस्य थे, जिसमें सभी 175 यात्री और चालक दल के 4 सदस्यों सहित 179 लोगों की जान चली गई.

जानकारी के अनुसार विमान के साथ ये हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ. प्लेन ने लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन सफल लैंडिंग नहीं हो सकी. रनवे पर विमान की स्पीड कम नहीं होने के कारण रनवे समाप्त हो गया और विमान दीवार में जा टकराया. विमान हादसा लैंडिग गियर में गड़बड़ी के कारण हुआ. जानकारी मिली है कि विमान से पक्षी टकरा गए, जिस वजह से लैंडिंग के वक्त गियर में तकनीकी खराबी आ गई और ये बड़ा हादसा हो गया.

जानकारी मिली है कि मुआन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने विमान से पक्षी टकराने का अलर्ट भेजा था. आशंका है कि एक पक्षी के विमान से टकराने से विमान का लैंडिंग गियर में खराबी आई और लैंडिंग के वक्त गियर नहीं खुल पाया. इस हादसे में सिर्फ दो चालक दल के सदस्यों को ही आपातकालीन कर्मचारियों द्वारा जिंदा बचाया जा सका. ये हवाई जहाज मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे के आखिर में फिसलकर एक दीवार से टकराकर आग के गोले में बदल गया था.

विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स- फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल गए हैं. हादसे में जिंदा बचे दो फ्लाइट अटेंडेंट में से एक घायल है और उसके शरीर में कई फ्रैक्चर हैं, हालांकि उसकी हालत स्थिर है. अब तक 65 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी की पहचान की जा रही है. मृतकों में 85 महिलायें और 84 पुरुष शामिल हैं. दक्षिण कोरिया में विमान हादसे की वजह से सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है.

परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जू जांग-वान ने बताया कि विमान के ब्लैक बॉक्स से उड़ान डाटा और काकपिट वायस रीकॉर्डर बरामद कर लिए गए हैं. इनके आधार पर विशेषज्ञों की सहायता लेकर इस क्रैश के कारणों का पता लगाया जाएगा. फिलहाल मुआन हवाई अड्डे का रनवे 1 जनवरी तक बंद रहने वाला है. कार्यवाही राष्ट्रपति चोई सांग मोक ने कड़ी जाँच के आदेश दे दिए हैं. इससे पहले साउथ कोरिया में ऐसी घटना वर्ष 1997 में गुआम में हुई थी. उस घटना में कुल 228 लोगों की जान गई थी.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x