Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

हर्ष दुबे के हरफनमौला खेल से भारत A टीम एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में

भारत ए ने ओमान को छह विकेट से हराकर टी20 एशिया कप राइजिंग स्टार्स क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। हर्ष दुबे के हरफनमौला और सुयश शर्मा की घातक गेंदबाजी से टीम को जरूरी जीत मिली।

Published: 17:29pm, 19 Nov 2025

हर्ष दुबे (1/30, 53* रन, 44 गेंद, एक छक्का व सात चौके) के हरफनमौला खेल और लेग स्पिनर सुयश शर्मा (2/13) के स्पिन के जादू से भारत ‘ए’ ने ओमान को मंगलवार रात दोहा में छह विकेट से हराकर तीन मैचों में दूसरी जीत के साथ ग्रुप ‘बी’ में दूसरे स्थान पर रहकर टी-20 एशिया कप राइजिंग स्टार्स क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया। भारत ‘ए’ की पाकिस्तान शाहीन्स के हाथों हार के बाद अंतिम चार में पहुंचने के लिए उसके लिए ओमान से जीतना बेहद जरूरी था और इसमें वह कामयाब रहा।

कप्तान हम्माद मिर्जा की 16 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 32 तथा वसीम अली के 45 गेंदों में एक छक्के व सात चौकों की मदद से अविजित 54 रन की तेज पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर ओमान ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन बनाए। ओमान ने पावरप्ले में 52 रन बनाने के बाद बाकी के 14 ओवर में महज 84 रन ही जोड़ पाया। भारत के लिए गुरजपनीत सिंह ने 37 रन देकर तथा सुयश ने 13 देकर दो, तेज गेंदबाज विजय कुमार व्यस्क तथा स्पिनर हर्ष दुबे और नमन धीर ने एक-एक विकेट चटकाया।

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (12 रन, 13 गेंद, दो चौके) और प्रियांश आर्य (10 रन, 6 गेंद, 2 चौके) की सलामी जोड़ी के 4.2 ओवर में मात्र 37 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटने के बाद हर्ष दुबे ने नमन धीर (30 रन, 2 छक्के, 2 चौके) के साथ तीसरे विकेट की 31 और नेहाल वढेरा (23 रन, 24 गेंद, एक छक्का) के साथ 66 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ‘ए’ ने 13 गेंदें बाकी रहते चार विकेट पर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हर्ष दुबे 53 तथा कप्तान जीतेश शर्मा एक गेंद खेलकर एक चौके की मदद से चार रन बनाकर अविजित रहे। प्रियांश आर्य ने ओमान के तेज गेंदबाज शफीक जान की गेंद को पुल करने की कोशिश में स्क्वायर लेग पर मुजाहिर राणा को कैच थमा दिया और भारत ‘ए’ पहला विकेट 17 रन पर खो बैठा। स्कोर में 20 रन ही और जुड़े थे कि वैभव सूर्यवंशी ने तेज गेंदबाज जय ओडेडरा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर बिष्ट को कैच दे बैठे।

नमन धीर ने लेग स्पिनर समय श्रीवास्तव की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर बिष्ट को कैच दे बैठे। भारत ने तीसरा विकेट नौवें ओवर में 68 रन पर खोया। ऑफ स्पिनर आर्यन बिष्ट की गेंद को रिवर्स स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में नेहाल वढेरा जब शफीक जान को कैच थमा बैठे तब भारत जीत से मात्र दो रन दूर था। कप्तान जीतेश शर्मा ने आर्यन बिष्ट की अगली गेंद पर लेग साइड पर चौका जड़ भारत ‘ए’ को छह विकेट से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

हमारे खिलाड़ी जीत को बेताब थे : जीतेश शर्मा

भारत ‘ए’ के कप्तान जीतेश शर्मा ने अपनी टीम की जीत पर कहा, ‘हम अभी सीखने के चरण में हैं। हमारे बल्लेबाजों ने खुद को पिच के मुताबिक ढाल लिया है। हमने सोचा था कि यह एक अच्छी पिच थी लेकिन यह एक मुश्किल पिच थी। इस पिच पर आप जब एक बार गेंदबाजी शुरू करते हैं तो आपको लगता है यह 140-150 रन वाली पिच हो सकती है। पिछले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार के बाद मैंने अपनी टीम के खिलाड़ियों से कहा कि वे एक समय एक गेंद और एक विकेट की बाबत सोचें। ओमान के खिलाफ मैच में हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था लेकिन हमारे खिलाड़ी जीत के लिए बेताब थे।’

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x