Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत के पास है अर्जेंटीना को हरा कर कांसा जीत पदक के सूखे को खत्म करने का मौका

भारत को जीतने के लिए अर्जेंटीना के मातियो व करेरा को रोकना होगा

मौजूदा व सबसे ज्यादा सात बार की चैंपियन जर्मनी की निगाहें अब यहां अपनी यूरोप की बड़ी हॉकी ताकत स्पेन को यहां बुधवार को 14 वें जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के फाइनल में हरा कुल आठवीं और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर लगी हैं। वहीं पहली बार फाइनल में पहुंचने वाला स्पेन बड़ा उलटफेर कर जर्मनी पर जीत के साथ नया चैंपियन बनने को बेताब है। जर्मनी ने सेमीफाइनल में भारत को 5-1 से धोकर तथा अल्बर्ट सरहिमा के लकी गोल के सहारे स्पेन ने अर्जेंटीना पर 2-1 से जीत से फाइनल में स्थान बनाया था। स्पेन और जर्मनी के बीच फाइनल में  मैन टू मार्किंग और स्ट्रक्चर हॉकी के बीच दिलचस्प संघर्ष देखने को मिला। मौजूदा फॉर्म के आधार स्पेन के लिए जर्मनी को रोकना खासा मुश्किल लगता है।

जर्मनी के पास कप्तान बेन हैशबाख बतौर डिफेंसिव मिडफील्डर अपने गोल की चौकसी के साथ गोल के हमले बनाने वाला चतुर खिलाड़ी है। स्पेन के लिए  सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ दो गोल करने वाले जर्मनी के स्ट्राइकर लुकस कौसल, टाइटस वेक्स और कप्तान बेन हैशबाख को रोकना बड़ी चुनौती होगा।

स्पेन के गोलरक जैन केपलाडेस ने अपनी टीम की अर्जेंटीना पर सेमीफाइनल में लकी जीत पर कहा,‘ यह वाकई शानदार जीत थी। मैंने स्पेन के फाइनल में पहुंचने का सपना देखा। हमने जो चाहा था वह सेमीफाइनल में अर्जेंटीना पर जीत के साथ हासिल कर लिया। बेशक यह आसान नहीं था लेकिन अब हम फाइनल में हैं।

भारत के खिलाफ गोल करने वाले जर्मनी के स्ट्राकर टाइटस वेक्स ने अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने पर कहा, ‘हमारी टीम की भारत पर यह जीत गजब की है। मेरा मानना है कि हमारी यह जीत टीम के एक इकाई के रूप में खेलने का नतीजा है। हमारी टीम ने सेमीफाइनल में मौजूदा जूनियर विश्व कप में अपना अब तक का सबसे बढ़िया खेल दिखाया। अब हमें बस फाइनल जीत अंतिम बाधा पार करनी है। हमारी भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में शुरुआत बेहद गजब की रही। हम शुरू में गोल करने में खासे कामयाब रहे। हम भारत से भले ही बड़े अंतर से जीते लेकिन हम अपने गोल की अमूमन जिस मजबूती से चौकसी करते है नही कर पाए। अब हमें खिताब जीतने के लिए फाइनल में ऐसा बढ़िया खेल जारी रखना होगा।
बुधवार के मैच

तीसरे स्थान के लिए मैच : भारत वि  अर्जेंटीना, शाम साढ़े 5 बजे से।

फाइनल ् : जर्मनी वि स्पेन, रात आठ बजे सेे।

चैंपियन जर्मनी की निगाहें आठवीं बार खिताब जीतने पर,स्पेन नया चैंपियन बनने को बेताब

मौजूदा व सबसे ज्यादा सात बार की चैंपियन जर्मनी की निगाहें अब यहां अपनी यूरोप की बड़ी हॉकी ताकत स्पेन को यहां बुधवार को 14 वें जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के फाइनल में हरा कुल आठवीं और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर लगी हैं। वहीं पहली बार फाइनल में पहुंचने वाला स्पेन बड़ा उलटफेर कर जर्मनी पर जीत के साथ नया चैंपियन बनने को बेताब है। जर्मनी ने सेमीफाइनल में भारत को 5-1 से धोकर तथा अल्बर्ट सरहिमा के लकी गोल के सहारे स्पेन ने अर्जेंटीना पर 2-1 से जीत से फाइनल में स्थान बनाया था। स्पेन और जर्मनी के बीच फाइनल में  मैन टू मार्किंग और स्ट्रक्चर हॉकी के बीच दिलचस्प संघर्ष देखने को मिला। मौजूदा फॉर्म के आधार स्पेन के लिए जर्मनी को रोकना खासा मुश्किल लगता है।

जर्मनी के पास कप्तान बेन हैशबाख बतौर डिफेंसिव मिडफील्डर अपने गोल की चौकसी के साथ गोल के हमले बनाने वाला चतुर खिलाड़ी है। स्पेन के लिए  सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ दो गोल करने वाले जर्मनी के स्ट्राइकर लुकस कौसल, टाइटस वेक्स और कप्तान बेन हैशबाख को रोकना बड़ी चुनौती होगा।

स्पेन के गोलरक जैन केपलाडेस ने अपनी टीम की अर्जेंटीना पर सेमीफाइनल में लकी जीत पर कहा,‘ यह वाकई शानदार जीत थी। मैंने स्पेन के फाइनल में पहुंचने का सपना देखा। हमने जो चाहा था वह सेमीफाइनल में अर्जेंटीना पर जीत के साथ हासिल कर लिया। बेशक यह आसान नहीं था लेकिन अब हम फाइनल में हैं।

भारत के खिलाफ गोल करने वाले जर्मनी के स्ट्राकर टाइटस वेक्स ने अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने पर कहा, ‘हमारी टीम की भारत पर यह जीत गजब की है। मेरा मानना है कि हमारी यह जीत टीम के एक इकाई के रूप में खेलने का नतीजा है। हमारी टीम ने सेमीफाइनल में मौजूदा जूनियर विश्व कप में अपना अब तक का सबसे बढ़िया खेल दिखाया। अब हमें बस फाइनल जीत अंतिम बाधा पार करनी है। हमारी भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में शुरुआत बेहद गजब की रही। हम शुरू में गोल करने में खासे कामयाब रहे। हम भारत से भले ही बड़े अंतर से जीते लेकिन हम अपने गोल की अमूमन जिस मजबूती से चौकसी करते है नही कर पाए। अब हमें खिताब जीतने के लिए फाइनल में ऐसा बढ़िया खेल जारी रखना होगा।
बुधवार के मैच

तीसरे स्थान के लिए मैच : भारत वि  अर्जेंटीना, शाम साढ़े 5 बजे से।

फाइनल ् : जर्मनी वि स्पेन, रात आठ बजे सेे।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x