Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

पंकज कुमार बंसल फिर बने NEDAC के अध्यक्ष, केन्या में हुआ चुनाव

पंकज कुमार बंसल के नेतृत्व में, एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कृषि सहकारी समितियों ने कृषि समुदायों के लिए विकास, स्थिरता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना जारी रखा है। उनका फिर से चुना जाना इस क्षेत्र में सहकारी आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए उन पर रखे गए भरोसे और विश्वास को दर्शाता है।

एनईडीएसी का उद्देश्य सहकारी समितियों के माध्यम से अंतर-व्यापार को प्रोत्साहित करना और सदस्य देशों के बीच क्षमता निर्माण को बढ़ाना है।


Published: 12:37pm, 05 Mar 2025

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC ) के प्रबंध निदेशक (Managing Director) पंकज कुमार बंसल (Pankaj Kumar Bansal) को एक बार फिर एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कृषि सहकारी समितियों (Agricultural Cooperatives) के विकास के लिए नेटवर्क (NEDAC) का अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव NEDAC महासभा (General Assembly) और कार्यकारी समिति की बैठक 2025 के दौरान हुआ, जो 24 फरवरी से 28 फरवरी तक केन्या (Kenya) के मोम्बासा (Mombasa) में आयोजित की गई थी।

पंकज कुमार बंसल (Pankaj Kumar Bansal) के नेतृत्व में, एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कृषि सहकारी समितियों (Agricultural Cooperatives) ने कृषि समुदायों के विकास, स्थिरता और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका पुनः चयन इस क्षेत्र में सहकारी आंदोलन के प्रति उनके नेतृत्व और प्रभावशाली कार्यों में विश्वास को दर्शाता है।

केन्या में आयोजित महासभा और बैठक

इस वर्ष की महासभा का विषय कृषि सहकारी समितियों के केन्याई मॉडल को समझना” था। केन्या में सहकारी क्षेत्र बहुत मजबूत है, जहां 15 मिलियन से अधिक लोग सहकारी गतिविधियों में शामिल हैं। उल्लेखनीय रूप से, केन्या में 70% सहकारी समितियाँ कृषि क्षेत्र पर केंद्रित हैं, जिसमें कॉफ़ी और डेयरी सहकारी समितियाँ देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाती हैं। केन्या के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में सहकारी आंदोलन का योगदान 30% है, और देश में 25,000 से अधिक पंजीकृत सहकारी समितियाँ कार्यरत हैं।

बैठक में प्रमुख सहकारी संगठनों की भागीदारी

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख सहकारी संगठनों ने भाग लिया, जिनमें इफको, हैफेड, सीडीए (सहकारी विकास प्राधिकरण), एनएफडीबी (राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड), एनसीबीएल (राष्ट्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड), आईसीए-एपी (अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन – एशिया प्रशांत), कृभको, नेफ्सकॉब, एसीसीयू (एशियाई क्रेडिट यूनियन परिसंघ) और सीआईआरडीएपी (एशिया और प्रशांत के लिए एकीकृत ग्रामीण विकास केंद्र) सहित कई अन्य संगठन शामिल थे। इन संगठनों की भागीदारी ने क्षेत्र में कृषि सहकारी समितियों को सशक्त बनाने और सतत विकास को बढ़ावा देने के सामूहिक प्रयासों को मजबूत किया।

पंकज कुमार बंसल: सहकारी क्षेत्र में नेतृत्व

पंकज कुमार बंसल तमिलनाडु कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे एनसीडीसी के प्रबंध निदेशक होने के साथ-साथ केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर भी कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में सदस्य देशों के बीच सहकारिता आधारित व्यापार और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं।

NEDAC की स्थापना और उद्देश्य

एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कृषि सहकारी समितियों के विकास के लिए नेटवर्क (NEDAC) की स्थापना 1991 में खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के तत्वावधान में की गई थी। यह संगठन नौ देशों के 57 से अधिक सहकारी संगठनों को जोड़ने वाला एक क्षेत्रीय मंच है। इसका मुख्य उद्देश्य सहकारी समितियों के माध्यम से अंतर-व्यापार को प्रोत्साहित करना और सदस्य देशों के बीच क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है।

NEDAC में भारत की भागीदारी सबसे बड़ी है, जिसमें लगभग 40 सहकारी समितियाँ सदस्य हैं। इस संगठन का मुख्यालय बैंकॉक, थाईलैंड में स्थित है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x