ओडिशा सरकार ने वर्ष 2015 में बंद हो चुके भुवनेश्वर शहरी सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को राहत देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, उनकी जमा राशि लौटाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह बैंक लंबे समय से कुप्रबंधन के चलते बंद कर दिया गया था, जिससे हजारों खाताधारकों की धनराशि अटकी रह गई थी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को लोक सेवा भवन में आयोजित एक समारोह में औपचारिक रूप से इस प्रक्रिया का शुभारंभ किया और 9 जमाकर्ताओं को चेक सौंपे। पहले दिन कुल 117 जमाकर्ताओं को ₹2.80 करोड़ की राशि लौटाई गई। सरकार की योजना के अनुसार, भुवनेश्वर शहरी सहकारी बैंक के कुल 9,537 खाताधारकों को ₹20.96 करोड़ लौटाए जाएंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, कुल 11,673 जमाकर्ता ₹33.87 करोड़ की राशि के हकदार हैं। इनमें से पहले चरण में 2,709 जमाकर्ताओं को उनकी धनराशि पहले ही वापस की जा चुकी है, जिनके खातों में ₹1 लाख से कम की जमा राशि थी। अब सरकार उन खाताधारकों को धन लौटा रही है जिनकी राशि ₹1 लाख से अधिक है।
इसके अतिरिक्त, सरकार ने यह भी घोषणा की है कि ढेंकनाल, छत्रपुर, अस्का और भंजनगर शहरी सहकारी बैंकों के 17,859 जमाकर्ताओं को भी शीघ्र ही ₹6 करोड़ से अधिक की राशि लौटाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर जमाकर्ता को उसका धन सुरक्षित रूप से लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है।